Patiala:10 साल के बच्चे ने Sbi Bank से उड़ाए 35 लाख रुपये,पूरी वारदात Cctv में कैद|Punjab News

2022-08-04 5

#Punjab #SbiBank #CCtv
Patiala के sheranwala gate स्थित Sbi की मुख्य शाखा से बुधवार सुबह 10 साल का एक बच्चा और उसका साथी 35 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ये वारदात सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर हुई। उस समय मुलाजिम व कैशियर मुख्य शाखा के बाहर स्थित एटीएम में कैश डाल रहे थे। सारी घटना बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।